Haryana Assembly Election: हरियाणा के गुरुग्राम से भी लगा बीजेपी को बड़ा झटका, इस दिग्गज महिला नेता ने अपने पति के साथ छोड़ी पार्टी, इस्तीफे में साफ-साफ लिखी ये बात
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
Sep 22, 2024, 12:03 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। गुरुग्राम में गुरुग्राम नगर निगम की दो बार की पार्षद और जिला उपाध्यक्ष सीमा पाहूजा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
खबरों की मानें, तो सीमा पाहूजा ने अपने इस्तीफे में साफ लिखा है कि अब वह अपने पति पवन बंटी पाहूजा के साथ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरें नवीन गोयल का साथ देंगी। नवीन गोयल भी भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सीमा पाहूजा विधानसभा चुनाव के बीजेपी से गुरुग्राम से टिकट मांग रहीं थीं। कहा जा रहा है कि पंजाबी चेहरे के चलते टिकट की रेस में भी थीं। हालांकि, बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
बता दें कि सीमा पाहूजा पंजाबी चेहरा हैं और दो बार पार्षद का चुनाव भी जीत चुकीं हैं।