Haryana Assembly Election: हरियाणा की इस सीट पर बीजेपी मंत्री-जिंदल परिवार आमने-सामने, सांसद नवीन मां की जगह पत्नी को लड़ा सकते हैं चुनाव

हरियाणा की हॉट सीट पर सैनी सरकार के मंत्री कमल गुप्ता और जिंदल परिवार आमने-सामने है।
 
हरियाणा की इस सीट पर बीजेपी मंत्री-जिंदल परिवार आमने-सामने, सांसद नवीन मां की जगह पत्नी को लड़ा सकते हैं चुनाव
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा की हॉट सीट पर सैनी सरकार के मंत्री कमल गुप्ता और जिंदल परिवार आमने-सामने है। इसी बीच सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। इस मुलाकात से कयास लगाया जा रहा है कि नवीन जिंदल अपनी मां सावित्री जिंदल की बजाय पत्नी शालू जिंदल को चुनाव में उतार सकते हैं।

हालांकि जिंदल हाउस ऐसी किसी चर्चा से मना कर रहा है, जबकि गुप्ता खेमे का कहना है कि जिंदल हाउस ने चुनाव से कदम पीछे खींच लिए हैं।

मगर भाजपा सूत्रों का दावा है कि हिसार की टिकट जिंदल हाउस के पास ही रहेगी। जिंदल हाउस ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है और प्रचार भी शुरू कर दिया है। जिस तरह से कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल का चुनाव लड़ा गया, इसी तरह ही हिसार में भी वही टीम चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाएगी।

हिसार BJP की सेफ सीट

हिसार विधानसभा BJP की सेफ सीट मानी जाती है। डॉ. कमल गुप्ता यहां से 2 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में हिसार से भाजपा को 36605 की लीड मिली थी। इस कारण यहां दावेदारी जताने वालों में ऐसा नेता भी है जिनका धरातल पर कोई जनाधार भी नहीं है। मगर मौजूदा विधायक खुद के तैयार ग्राउंड पर किसी ओर को बैटिंग नहीं करना देना चाहते।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के करीबी माने जाने वाले डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी दावेदारी को लेकर पूरी ताकत झोंक रखी है। मगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट में मौजूदा विधायक की हालत खराब है। इस कारण उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है।


 

हिसार में दोनों नेताओं की दावेदारी मजबूत क्यों?

कमल गुप्ता लगातार 2 चुनाव जीते, सावित्री जिंदल को भी हराया
कमल गुप्ता 2 बार हिसार सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 2014 के बाद 2019 में भी लगातार चुनाव जीता। खास बात यह है कि 2014 में तो कमल गुप्ता ने सावित्री जिंदल को ही हराया था। उस समय सावित्री ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। चूंकि, गुप्ता सरकार में मंत्री हैं और सावित्री जिंदल को भी हरा चुके हैं, इसलिए वह मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

सावित्री जिंदल हिसार से 2 बार चुनाव जीत चुकीं, मंत्री भी रहीं

हिसार सीट पर सावित्री जिंदल का भी रसूख अच्छा है। वह 2 बार हिसार से चुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं। पहला चुनाव उन्होंने 2005 में जीता था। तब उपचुनाव जीतकर वह भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाली सरकार में शामिल हुई थीं। 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की। 2013 में भूपेंद्र हुड्‌डा की सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था।