Haryana Assembly Election: हरियाणा में बीजेपी को प्रचार के लिए बच्चे का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, आयोग ने भेजा नोटिस
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए जमकर प्रचार कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करना बीजेपी को भारी पड़ गया।
दरअसल बीजेपी ने चुनाव प्रचार का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो में निर्वाचन आयोग गंभीरता से लेते हु ईसीआई के दिशा निर्देशों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
हरियाणा भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव अभियान वीडियो में एक बच्चे का उपयोग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है। इसे आयोग ने गंभीरता से लिया है।
आयोग ने पाया कि चुनाव संबंधी गतिविधियों और प्रचार में बच्चों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक है। बावजूद भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए ईसीआई दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।
चुनाव अधिकारी (सीईओ) हरियाणा की तरफ तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं इसके लिए उन्हें 29 अगस्त शाम शाम 6 बजे तक आयोग को जवाब देना होगा।
बच्चे-बच्चे की पुकार, हरियाणा में फिर से नायब सरकार pic.twitter.com/8hxogtVL6A
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 27, 2024
चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि राजनीतिक अभियानों और रैलियों में किसी भी तरह से बच्चों का उपयोग करने से परहेज करें।
राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वे बच्चों को किसी भी प्रकार के चुनाव अभियान में शामिल न करें, जिसमें रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पम्फलेट का वितरण या कोई अन्य चुनाव संबंधी गतिविधि शामिल है। बता दें कि हरियाणा में एक अक्तूबर को चुनाव के लिए मतदान होगा और चार अक्तूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।