Haryana Assembly Election: हरियाणा में बड़ा खेल कर सकती है बीजेपी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने कुमारी सैलजा को दिया ये बड़ा ऑफर

हरियाणा विधानसभा से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश की राजनीति में बड़ा खेल कर सकती है।
 
हरियाणा में बड़ा खेल कर सकती हैं बीजेपी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने कुमारी सैलजा को दिया ये बड़ा ऑफर
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश की राजनीति में बड़ा खेल कर सकती है। प्रदेश के पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने कुमारी बड़ा ऑफर दिया है। 

 

 

खबरों की मानें, तो मनोहर लाल खट्टर ने एक चुनवी जनसभा के दौरान कहा कि कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है और हम सैलजा को अपने साथ लेने के लिए तैयार है।

 

 

खबरों की मानें, तो मनोहर लाल  ने कहा कि कुमारी शैलजा को गालियां तक दी गई और जिनसे आहत होकर वह घर में बैठी हुई है। 


मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया है।


मनोहर लाल खट्टर ने  इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपमान के बाद भी उन्हें कोई शर्म नहीं आई है। मनोहर लाल ने आगे कहा कि हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और अगर कुमारी शैलजा तैयार हैं तो हम उन्हें भी अपने साथ लेंगे।


वहीं मनोहर लाल के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है और कुमारी शैलजा को लेकरकई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।