Haryana Assembly Election: हरियाणा में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे विधानसभा चुनाव, हुड्डा का रास्ता हुआ साफ
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Congress Screening Committee meeting) में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में किसी भी सीटिंग सांसद को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने की मंजूरी नहीं दी मिलेगी। ऐसे में इस फैसले को सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को कहा कि कमेटी के इस फैसले को सख्ती से लागू किया जाएगा। हालांकि, स्क्रीनिंग कमेटी की इस फैसले पर पार्टी आलाकमान ही मुहर लगाएगा। अगर सैलजा चुनाव नहीं लड़ पाएंगी तो सीएम कुर्सी को लेकर भूपेंद्र हुड्डा का रास्ता साफ हो गया है। दोनों नेताओं में कुर्सी की लड़ाई चुनावी तैयारियों से ही नजर आ रही है। कुमारी सैलजा ने कुछ दिन पहले ही दलित सीएम के नाम पर मुख्यमंत्री की कुर्सी का दावा ठोका था।
दरअसल, कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सदस्य कुमारी शैलजा ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और कहा था कि वह राज्य में काम करने की इच्छुक हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को ही करना है।
अब देखना होगा कि कांग्रेस आलाकमान रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को टिकट देगी या नहीं। हालांकि, राजनीतिक दलों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी दोनों दिग्गज नेताओं को चुनाव में उतार सकती है।