Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इनेलो को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री के बेटे
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है।
Sep 30, 2024, 08:09 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। इसी कड़ी में पिहोवा से इनेलो के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसविंदर सिंह संधू के बेटे गगनजोत सिंह संधू अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा प्रत्याशी जय भगवान शर्मा ने उनके घर पहुंचकर गगनजोत सिंह संधू स्वागत किया। बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच गगनजोत संधु इनेलो से टिकट के दावेदार थे, हालांकि, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उनकी बजाय बलदेव वडैच को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। माना जा रहा है कि इसी नाराजगी की वजह से उन्होंने इनेलो को अलविदा कहा दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बता दें कि प्रदेश में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है। वहीं आठ अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।