Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब बागी नेताओं को मनाने के लिए ये तीन दिग्गज उतरेंगे मैदान में

हरियाणा विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नाराज हो गए हैं
 
 हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब बागी नेताओं को मनाने के लिए ये तीन दिग्गज उतरेंगे मैदान में
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नाराज हो गए हैं और बागी होकर पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने इन बागी नेताओं को मनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने अपने सीनियर  पर्यवेक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। 


एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो कांग्रेस के बागियों और नाराज नेताओं को मनाने लिए अब पार्टी पर्यवेक्षक मैदान में उतरने के लिए तैयार है। पार्टी हाईकमान ने राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत, पंजाब से नेता विपक्ष प्रताप बाजवा और अजय माकन को नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की ओर से यह फाइनल कोशिश है। 

दरअसल,  विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज चल रहे इन नेताओं को मनाने का जिम्मा सबसे पहले प्रदेश के नेताओं के पास था। पीसीसी चीफ उदयभान सिंह, नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सहित कई नेताओं ने प्रयास भी किए। हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में नाराज नेता अभी भी मैदान में हैं। 


ऐसे में हाईकमान की ओर से अब पर्यवेक्षकों को इस काम के लिए लगाया जा रहा है ताकि अंतिम दौर में भी यह नेता मान जाए, तो कांग्रेस प्रत्याशियों को उसका फायदा जरूर मिलेगा।