Haryana Assembly Election: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के साथ हुआ बड़ा धोखा, इस वजह से चुनाव से ठीक पहले निर्दलीय को देना पड़ा अपना समर्थन
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं के दल-बलदने का दौर जारी है। इसी कड़ी में फरीदाबाद की पृथला विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दीपक डागर को जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने अपना समर्थन दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को जींद में यह घोषणा की।
दरअसल, पृथला विधानसभा क्षेत्र से जजपा-आसपा गठबंधन के प्रत्याशी गिर्राज जटोला ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रघुवीर तेवतिया को अपना समर्थन दे दिया है। ऐसे में आसपा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गिर्राज जटोला ने धोखा किया है।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही विश्वास खत्म होता है। अब जजपा-आसपा गठबंधन दीपक डागर के पक्ष में प्रचार करेगा।
बता दें कि प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे ठीक पहले जजपा-आसपा को बड़ा धोखा मिला है, जिसके चलते जजपा-आसपा और अपना समर्थन निर्दलीय उम्मीदवार को देना पड़ा है।