Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा नहीं चाहते किसी पार्टी से गठबंधन, AAP नेता भी बोले- मैं भी मना कर दूंगा

हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दी है। 
 
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा नहीं चाहते किसी पार्टी से गठबंधन, AAP नेता भी बोले- मैं भी मना कर दूंगा
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दी है। वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर तैयार नहीं है। ऐसे कई मौके पर हुड्डा यह खुलकर कह चुके हैं कि पार्टी प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने में संक्षम है। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा को छूट दी है। 

दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, आप और सपा पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर तैयारी की जा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस का आप और सपा से गठबंधन हो। सूत्रों की मानें, तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 3 से 4 सीटें देने के लिए तैयार है। जबकि आप कांग्रेस से 20 पार्टी मांग रही है। 


वहीं आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का कहना है कि हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए हम हर विधानसभा क्षेत्र में बैठकें कर रहे हैं। लगातार कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन और अहंकारी और तानाशाह बीजेपी सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। 

आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि हम चार से पांच सीटों पर कभी गठबंधन नहीं करेंगे। हालांकि, ये फैसला हाईकमान का होगा। अगर हाईकमान मेरी राय लेना चाहेगा तो मैं पार्टी को गठबंधन के लिए मना कर दूंगा।