Haryana Assembly Election: हरियाणा में जेजेपी को एक और बड़ा झटका, कैथल से जिला परिषद अध्यक्ष दीप मलिक जाखौली ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल

 हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जजपा को बड़ा झटका लगा है।
 
हरियाणा में जेजेपी को एक और बड़ा झटका, कैथल से जिला परिषद अध्यक्ष दीप मलिक जाखौली ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जजपा को बड़ा झटका लगा है। जिला परिषद कैथल के (जजपा समर्थित) अध्यक्ष दीप मलिक जाखौली ने जजपा को अलविदा कह दिया है और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 


खबरों की मानें, तो दीप मलिक ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए फैसला लिया है। मलिक के खिलाफ जिला परिषद के 21 में से 17 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव ला रखा है। बाकायदा बैठक में उनके खिलाफ वोटिंग हो चुकी है। इस विश्वास प्रस्ताव के विरोध में दीप मलिक जाखौली ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी और उसके बाद उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही अविश्वास प्रस्ताव के मतदान का रिजल्ट कर दिया जाएगा। ऐसे में दीप मलिक की कुर्सी का जाना तय है।

जननायक जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव से पहले दीप मलिक जाखौली का कांग्रेस में शामिल होना जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कहा जा रहा है जहां जेजेपी को झटका लगा है। वहीं कांग्रेस को उनसे बड़ा फायदा मिल सकता है।