Haryana Assembly Election: हरियाणा में AAP ने सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारा , 23 में से 14 पर है हत्या, रेप और महिला के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज

 
हरियाणा में AAP ने सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतारा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक रिपोर्ट जारी हुई है। यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी की गई है। इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट की मानें तो आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या आम आदमी पार्टी (AAP) में सबसे अधिक है, वहीं इस मामले में बीजेपी सबसे कम है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट में बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस के रोहताश सिंह को सबसे अमीर प्रत्याशी बताया गया है। इसके अलावा सावित्री जिंदल के पास ज्यादा संपत्ति है। वहीं पांच उम्मीदवार ऐसे भी है, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है। 


खबरों की मानें, तो आपराधिक मामले घोषित करने वाले प्रत्याशियों में से AAP के कुल 88 में से 23 ऐसे उम्मीदवार हैं । उनमें से 14 पर हत्या, रेप, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार समेत कई तरह के मामले दर्ज है। 


रिपोर्ट की मानें, तो कांग्रेस के कुल 17 उम्मीदवार आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के 9 उम्मीदवार , जजपा के 7 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी के 3 उम्मीदवार और भाजपा के 6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।