Haryana Assembly Election 2024: विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने दिया बड़ा बयान, भुपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र को लेकर कही ये बात

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है।
 
विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने दिया बड़ा बयान, भुपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र को लेकर कही ये बात
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा केवल फायदा उठाने के लिए विनेश (Vinesh Phogata) को राजनीति में लेकर आए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कितना फायदा मिलता है। यह तो भविष्य ही बताएगा।

जानकारी के मुताबिक, महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट का राजनीति में आने और चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि परिवार की कोशिश थी कि विनेश 2028 ओलिंपिक की तैयारी करें और देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि कितने विधायक और मंत्री बनते हैं, इनमें से कितनों का इतिहास नहीं है। अगर विनेश गोल्ड लाएगी तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।