Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी की इस महिला प्रत्याशी का विरोध, लोगों ने घेरकर पूछा- अब चुनाव के समय कैसे आ गईं
हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रतिया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के किसानों ने विरोध किया है।
बताया जा रहा है कि सुनीता दुग्गल किसाने से बचने के लिए कच्चे रास्ते से निकलने की कोशिश की। लेकिन, इसके बाद भी किसानों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा और फिर आगे जाकर उन्हें घेर लिया।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता सुनीता दुग्गल के काफी को गांव के सरकारी स्कूल में घेर लिया। जहां लोगों ने सुनीता दुग्गल से पूछा कि बीजेपी नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिए है। उन पर आप क्या कहेंगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसान काफी गुस्से में नजर आएं।
बताया जा रहा है कि किसानों ने सुनीता दुग्गल से कहा कि सांसद थीं तब उनके गांव में क्यों नहीं आई, अब चुनाव के समय गांवों में कैसे आ गईं है, जिस पर सुनीता दुग्गल ने लोगों से कहा कि 2 साल कोरोना और एक साल किसान आंदोलन में गुजर गया है।
वहीं बाकी दो सालों में 100 दिन उन्हें अपनी पार् केटी कार्यक्रमों में जाना पड़ा। हालांकि, अपने सभी सवाल और जवाब पूरे होने पर किसानों ने दुग्गल को जाने दिया।
बता दें कि सुनीता दुग्गल 2019 में सिरसा विधानसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। बीजेपी ने उन्हें रतिया रिजर्व सीट से विधानसभा की टिकट दी है।किसानों के बीजेपी उम्मीदवार का पीछा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।