Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के हिसार से पुलिस ने कार से बरामद किए 45 लाख रुपए, इस बीजेपी प्रत्याशी के बताए जा रहे
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के हिसार से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्थानीय प्रशासन ने शनिवार रात एक वाहन से 45 लाख रुपये बरामद किए है, जो भाजपा के आदमपुर से उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की टीम का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य बिश्नोई के पिता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के मीडिया प्रभारी ने दावा किया कि जब्त की गई रकम बिश्नोई के आदमपुर स्थित पेट्रोल पंप से संबंधित है और इसके सबूत दिए जा रहे हैं।
खबरों की मानें, तो साउथ बाइपास पर चेकिंग के दौरान नकदी की 'जब्ती' के बाद आयकर अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। मामले की जांच चल रही है.
खबरों की मानें, तो जब इस बारे में हिसार पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया से भी संपर्क नहीं हो सका।