Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, 225 Paramilitary Companies और 60 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

 
हरियाणा में चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियां और 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

हरियाणा के डीजीपी की मानें, तो चुनाव से पहले 11,000 एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) भी तैनात हैं। ताकि, चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावी और सुरक्षित ढंग से पूरा कराया जा सके। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा पैसा गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला में बरामद हुआ है। 
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है। नूंह क्षेत्र को अत्यधिक संवेदनशील माना गया है। ऐसे में नूंह में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।"

इसके अलावा डीजीपी कपूर ने जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जनता के सहयोग की जरूरत है।"

बता दें कि हरियाणा में अपनी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होगा। वहीं वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।