Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने बीजेपी प्रत्याशी को दिया समर्थन, सीएम योगी के साथ मंच पर आया नजर
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी ने बीजेपी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर नजर आया।
खबरों की मानें, तो बिट्टू बजरंगी ने फरीदाबाद की एनआईटी (86) विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि बिट्टू बजरंगी ने इस विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। अब वह चुनाव नहीं लड़ेगा। बल्कि, बीजेपी प्रत्याशी को सपोर्ट करते हुए नजर आएगा।
वहीं बीजेपी के इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बड़खल विधानसभा प्रत्याशी धनेश अधलखा, एनआईटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार फागना, पृथला विधानसभा उम्मीदवार टेक चंद शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने भी फिरोजपुर झिरका से मामन खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वो भी नूंह हिंसा का आरोपी है।