Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कुमारी सैलजा ने ठोका सीएम बनने का दावा, बोलीं- कांग्रेस की सरकार आने पर डिप्टी CM नहीं बनूंगी
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने पार्टी की सरकार बनने पर सीएम की कुर्सी का दावा ठोक दिया है। खबरों की मानें, तो कुमारी सैलजा ने कहा कि यह कोई बीता हुआ कल नहीं, जो लौटकर नहीं आएगा। वहीं सैलजा ने कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आने पर डिप्टी सीएम बनने से साफ इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमारी सैलजा ने कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने की बात को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे खून में कांग्रेस है। बीजेपी इसको लेकर भ्रम फैला रही है। वहीं इससे पहले Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हरियाणा दौरा अचानक से रद्द हो गया है। सोमवार को खड़गे को अंबाला और करनाल में रैलियों को संबोधित करना था। खड़गे का हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पहला दौरा था।
खबरों की मानें, तो कांग्रेस के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।