Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में बीजेपी ने बढ़ाई 'बेरोजगारी की बीमारी' ...राहुल गांधी का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- क्यों Dunki हुए प्रदेश के युवा?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में नौकरी नहीं बची है। ये ही वजह है कि आज हरियाणा के युवा डंकी के रास्ते दूसरे देशों में जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने परिवार से बिछड़कर रहना पड़ा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि युवाओं को अपने सपनों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट कर सवाल किया है कि हरियाणा के युवा क्यों Dunki हो गए है। उन्होंने लिखा कि भाजपा की ओर से फैलाई गई ‘बेरोजगारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं। भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है। 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोज़गार के अवसर छीन कर उनके साथ घनघोर अन्याय किया है।
टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं। डार से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौक़ा भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे।
हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।
क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2024
भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं।
अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं।
भारत लौटने पर जब उनके परिवार… pic.twitter.com/553vzyoDEl
बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने करनाल के घोघड़ीपुर गांव आए थे। यहां उन्होंने अमित मान नाम के युवक के परिजनों से मुलाकात की थी। अमित मान अभी अमेरिका में है और सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। वह नौकरी के लिए डंकी के सहारे अमेरिका गया हुआ है। जब राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए थे तो उनकी मुलाकात अमित मान से हुई थी, राहुल गांधी ने वादा किया था कि वह भारत जाकर अमित के परिजनों से मिलेंगे और जानेंगे कि आखिर उसे डंकी से अमेरिका जाने की जरूरत क्यों पड़ी।