Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, बोले-पैसे लेकर उम्मीदवारों को दिए गए टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
 
 हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, बोले-पैसे लेकर उम्मीदवारों को दिए गए टिकट 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक जय तीरथ दहिया ने पैसे के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 

दरअसल, जय तीरथ दहिया साल 2009 और 2014 में विधायक रहे। वह सोनीपत जिले की राई सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।  लेकिन, इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। दहिया की बजाय जय भगवान अंतिल को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

खबरों की मानें, तो जय तीरथ दहिया  ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि एक मजबूत दावेदार होने के बावजूद भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर अपमानित किया है। 

दहिया ने आगे कहा कि  मैंने तब से पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह सच है कि मैं भूपेंद्र के कारण विधायक बना।

उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट देने में भ्रष्टाचार हुआ है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि इससे पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है। 

बता दें कि पूर्व सीएम हुड्डा के सहयोगी दहिया ने लगभग तीन दशकों तक सोनीपत में वकालत की है। 2014 में उन्होंने इनेलो के इंद्रजीत को महज तीन वोटों से हराया था।