Haryana Assembly Election 2023: हरियाणा कांग्रेस के मेनिफेस्टो कार्यक्रम में इस वजह से नहीं जा पाईं सैलजा, उदयभान बोले- गुटबाजी तो बीजेपी में है, तभी तो मनोहर लाल को सीएम पद से हटाया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक है। प्रदेश में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
 
हरियाणा कांग्रेस के मेनिफेस्टो कार्यक्रम में इस वजह से नहीं जा पाईं सैलजा, उदयभान बोले- गुटबाजी तो बीजेपी में है, तभी तो मनोहर लाल को सीएम पद से हटाया
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election 2023: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक है। प्रदेश में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने एक हिंदी अखबार से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की लहर है और पार्टी इस बार 2005 के रिकॉर्ड तोड़ेगी। 

एक अखबार की खबर की मानें, तो जब उदयभान से यह सवाल पूछा गया कि चंडीगढ़ में जब घोषणा पत्र जारी किया गया तो कुमारी सैलजा वहां नहीं दिखीं, क्या कांग्रेस में अभी भी गुटबाजी नहीं थमी है। इस पर उन्होंने जवाब दिया तो गुटबाजी कांग्रेस में नहीं बल्कि, बीजेपी में है। ये ही वजह है कि मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया और अब पीएम मोदी की रैलियों में भी नहीं बुलाया जा रहा है।

वहीं कुमारी सैलजा के घोषणा पत्र कार्यक्रम में शामिल होने की वजह ये है कि इसमें किसी भी सांसद को नहीं बुलाया गया था। हालांकि, उन्होंने कुमारी सैलजा से फोन पर बात की थी, लेकिन सैलजा ने कहा उनके पहले से ही कार्यक्रम तय हैं, इसलिए वह चंडीगढञ नहीं आ सकती, सैलजा अभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने में लगी हुई हैं। 


बता दें कि साल 2005 में कांग्रेस को 90 में से 65 सीटें मिली थी। प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस अपने 2005 के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।