Haryana ASI Murder Case: हरियाणा ASI हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे जीजा ने रची थी हत्या की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में एएसआई संजीव की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।
 
हरियाणा ASI हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे जीजा ने रची थी हत्या की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Haryana ASI Murder Case: हरियाणा के करनाल में एएसआई संजीव की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए एसटीएफ ने तीन शूटरों को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एएसआई के विदेश में रह रहे जीजा ने करवाई थी। उसने ही शूटरों को सुपारी देकर अपने साले की हत्या करवाई। 

जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस को एक सीसीटीवी वीडियो मिला था। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। जब जांच करते हुए पुलिस अलीगढ़ पहुंची और यहां पर स्थानीय पुलिस से मदद ली। तभी पुलिस ने होली चौक क्वार्सी में रहने वाले बाइक मैकेनिक के बेटे मोहित और चौकीदार के बेटे तुषार को गिरफ्तार कर लिया। 

पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद सच उगल दिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्हें यह काम सांगवान सिटी में रहने वाले कासिमपुर गोपालपुर जवां निवासी हिंदू धर्म रक्षा दल के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय शर्मा उर्फ फतेंद्र ने सौंपा था। 

इसके बाद पुलिस ने अभय को भी गिरफ्तार किया और शुक्रवार दोपहर तीनों को पुलिस साथ ले गई। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होनें बताया कि एएसआई के कनाडा में रहने बाले जीजा ने उन्हें फोन किया था और सुपारी दी थी।  फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ में जुटी है। पुलिस आज भी इस मामले में कई खुलासे कर सकती है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।