हरियाणा में नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति, महाजन की जगह चौहान नए AG बनाए
Dec 23, 2024, 16:18 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में सरकार ने सीआईडी चीफ के बाद एडवोकेट जनरल को भी बदल दिया है। एडवोकेट बलदेव राज महाजन की जगह अब एडवोकेट परविंद्र सिंह चौहान प्रदेश के नए एजी होंगे। पहले वह सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल थे। अतिरिक्त गृह सचिव सुमित्रा ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं।
बलदवे महाजन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी हैं। उन्हें साल 2014 में एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया था। करीब 10 साल तक वे प्रदेश के AG रहे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उनका कार्यकाल खत्म हो गया था।