हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
Aug 23, 2024, 19:30 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने करनाल के सेक्टर 32-33 से गिरफ्तार किया है।
संजीव कुमार ने करनाल के राजीवपुरम इलाके के एक व्यक्ति से झगड़े के मामले में FIR से उसका नाम हटाने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना एसीबी को दी और बताया कि उसने कोई अपराध नहीं किया था। लेकिन हेड कांस्टेबल संजीव कुमार उसे FIR की धमकी दे रहा और एफआईआर से नाम हटाने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी।
सूचना मिलने के बाद ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। इसके बाद एसीबी की टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।