Haryana News: गुरुग्राम फैक्ट्री ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

 गुरुग्राम फैक्ट्री ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार  
 
 Haryana News: गुरुग्राम फैक्ट्री ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार  
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ दिन पहले दौलताबाद फैक्ट्री हादसा हुआ। यहां के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में तेज ब्लास्ट हुआ था। जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई थी। 

जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसी बीच गुरुवार को घायलों और मृतकों के परिजन हरियाणा के सीएम से मिले। मृतकों के परिजनों ने गुरुवार सुबह सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिजन को 5-5 लाख रुपये मुआवजे देने की बात की। 

वहीं लक्ष्मण विहार निवासी उपेंद्र सिंह और रीता देवी ने बताया कि उनके बेटे कौशिक कुमार की हादसे में मौत हो गई थी और दूसरा बेटा ऋषिकेश दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। 


उनके साथ पूर्वांचल समाज के कुछ लोग भी पहुंचे। सभी ने मृतक के स्वजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायलों को 20 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग की। फिलहाल सीएम ने मृतकों के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्चा देने का आश्वासन दिया।