Haryana Anil Vij: हरियाणा में अंबाला DC के बाद विज की नाराजगी का शिकार बना ये नेता, पद से हटाया

 
 Haryana Anil Vij: हरियाणा में अंबाला DC के बाद विज की नाराजगी का शिकार बना ये नेता, पद से हटाया
WhatsApp Group Join Now
Haryana Anil Vij: हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी का शिकार एक औऱ नेता बने है, DC अंबाला के बाद अब एक और नेता पर गाज गिरी है. विज ने जिस भाजपा नेता आशीष तायल की फोटो जारी कर गद्दार कहा था, अब पार्टी ने उन्हें अंबाला जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इसका लेटर  पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने विज से मीटिंग के बाद जारी किया

हालांकि इस पर 30 जनवरी की डेट लिखी हुई है। मगर, आशीष तायल का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई लेटर नहीं मिला।

1