Haryana Airport : हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस महीने में उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
Haryana Airport : हरियाणा से अयोध्या जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बीते दिन अंबाला दौरे पर पहुंचे। इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अंबाला सिविल एन्क्लेव से अगस्त महीने में फ्लाइट शुरु हो जाएगी।
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि बड़ी तेजी से अंबाला के सिविल एन्क्लेव (घरेलू हवाई अड्डा) का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं और अगस्त महीने से ही यहां से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू होगी। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता आज अंबाला सिविल एन्क्लेव के निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अंबाला कैंट के विधायक अनिल विज भी साथ थे।
इस दौरान मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने निर्माणाधीन स्थल का दौरा किया। उन्होनें पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित एजेंसियों से निर्माण कार्य की प्रगति जानी और उन्हें निर्देश दिए कि वे बेहतर समन्वय बनाकर दिन-रात काम करवाकर सिविल एन्क्लेव (घरेलू हवाई अड्डा) के कार्य को पूरा करवाएं।