Haryana News: हरियाणा के एयरफोर्स जवान की यूपी में मौत, 6 साल पहले हुई थी शादी

 हरियाणा के एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। मृतक जवान की पहचान महेंद्रगढ़ के गांव मोरुंड निवासी 25 साल के गिरिराज के रूप में हुई है। 
 
हरियाणा के एयरफोर्स जवान की यूपी में मौत, 6 साल पहले हुई थी शादी
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। मृतक जवान की पहचान महेंद्रगढ़ के गांव मोरुंड निवासी 25 साल के गिरिराज के रूप में हुई है। हादसे के बाद सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मंधना चौकी इंचार्ज अमित मलिक शव को एयरफोर्स कारपोरल के पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ के गिरिराज 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। गिरिराज एयरफोर्स स्टेशन कारपोरल में तैनात थे। उनकी शादी छह साल पहले हुई थी और एक 2 साल की बेटी है।  बताया जा रहा है कि कानपुर में बिठूर के शिवा विहार कोठी के सामने जीटी रोड पर एयरफोर्स जवान अपनी बाइक से डंपर में पीछे से जा टकराए। 

इस घटना में एयरफोर्स कारपोरल की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुचे मंधना चौकी इंचार्ज अमित मलिक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूचना मिलने पर एयरफोर्स कारपोरल के पिता हरिराम, भाई सतीश कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।