Haryana Accident: हरियाणा के हिसार में बड़ा हादसा, नर्स को ट्रक ने कूचला, मौके पर हुई मौत
Feb 21, 2025, 10:37 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Accident: हरियाणा के हिसार में हादसा सामने आया है. यहां सुबह एक ट्रक ने प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि रीना नाम की नर्स जो हिसार के गांव भगाना की रहने वाली थी। वह स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं। जैेसे ही वह सेक्टर 9-11 मोड़ पर पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया है।
वहीं मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में अगले एक सप्ताह तक ठंड का असर देखने को मिल सकता है। 24 फरवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) सक्रिय होगा, हालांकि यह कमजोर रहेगा, लेकिन इसके कारण दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।