Haryana Accident News: हरियाणा में ट्रक ने मामा-भांजे को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत

 
Haryana Accident News: हरियाणा में ट्रक ने मामा-भांजे को कुचला, दोनों की मौके पर हुई मौत 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Accident News: हरियाणा के भिवानी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा- भांजे को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

ये हादसा भिवानी के गांव जीतवानवास व लेघा के बीच हुआ। मृतक की पहचान हेतमपुरा निवासी 40 वर्षीय बलजीत और गांव लोटियां झुंझुनू(Rajasthan) निवासी 26 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। 

भांजे के साथ बेटी के घर जा रहा था मृतक 
इस मामले में हेतमपुरा के रहने वाले बलविंद्र ने बताया कि बलजीत की तीन बहनों और एक बेटी की शादी बहल में हुई है। गुरुवार को बलजीत अपने 26 वर्षीय भांजे संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी तीनों बहनों और बेटी को मकर संक्रांति का सीधा (शगुन) देने के लिए बहल जा रहा था।

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला 
जैसे ही वह दोनों गांव जीतवानवास के पास पहुंचे तो शिमली मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक पर टक्कर मामर दी। जिससे वह दोनों सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक दोनों को बुरी तरह कुचलता हुआ आगे निकल गया। 

ट्रक चालक फरार, मामा- भांजे की मौत 
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। वहीं दोनों मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कैरू पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।