Haryana Accident News: हरियाणा में स्कूटी स्वार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

हरियाणा के अंबाला में बैंक से पैसे निकालने गए बुजुर्ग को स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। 
 
हरियाणा में स्कूटी स्वार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के अंबाला में बैंक से पैसे निकालने गए बुजुर्ग को स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में बुजुर्ग को चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव कांवला निवासी महेंद्र के रुप में हुई है।

सीधी मारी टक्कर

अंबाला सिटी के जंडली निवासी बलदेव राज ने बताया कि गांव कांवला निवासी महिंद्र सिंह (70) को वह पहले से जानता था। महिंद्र सिंह पहले मिल्ट्री (MES) में नौकरी करते थे। 14 अगस्त को महिंद्र सिंह पैसे निकालने के लिए प्रेम नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक गए थे। यहां से वापस घर लौटते वक्त दोपहर डेढ़ बजे मनाली हाउस के पास तेज रफ्तार स्कूटी चालक युवक ने सीधी टक्कर महिंद्र को मारी थी।

इलाज के दौरान मौत

हादसे में घायल हुए महिंद्र को वह सिविल अस्पताल अंबाला सिटी लेकर पहुंचा। यहां गंभीर हालत को देखते हुए महिंद्र को रात साढ़े 8 बजे GMCH-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान महिंद्र की मौत हो गई। बलदेव नगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 281 व 106 BNS तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।