Haryana Accident: हरियाणा के फतेहाबाद में देर रात बड़ा हादसा, कोहरे के कारण नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी
Feb 1, 2025, 07:42 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Accident: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शुक्रवार रात घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। जिले के गांव सरदारेवाला के समीप सवारियों से भरी एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी जिस कारण गाड़ी में सवार 14 सवारियों में से एक व्यक्ति और 10 वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव से बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन बाकी 12 लोग नहर में बह गए जिनकी तलाश जारी है।
गांव महमड़ा के रहने वाले यह सभी लोग शुक्रवार सुबह किसी कार्यक्रम में शामिल होने पंजाब के फाजिल्का गए थे, जिसके बाद वह सभी लोग शाम को वापस गांव महमड़ा के लिए रवाना हुए थे। लेकिन घने कोहरे के कारण क्रूजर गाड़ी अपना नियंत्रण खोने के बाद गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में जा गिरी।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भाखड़ा नहर में पानी काफी तेज प्रवाह से चल रहा था, फिर भी किसी तरह से एक व्यक्ति और एक 10 वर्षीय बच्चा पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहे। उन्हें उपचार के लिए रतिया नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।
सूचना मिलते ही रतिया क्षेत्र की पुलिस और आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बाकी लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।