हरियाणा एसीबी की टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर क्लर्क, 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 
 हरियाणा एसीबी की टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर क्लर्क, 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ लिया। सोमवार को ब्यूरो ने निगम में उसी के दफ्तर में सीट से क्लर्क को पकड़ा। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि जवाहर कालोनी के रहने वाले संजीव भाटिया ने उन्हें सूचना दी कि नगर निगम में आउटसोर्स से क्लर्क लगा हुआ एसजीएम नगर निवासी अरुण भाटिया जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर उससे 10 हजार रुपये मांग रहा है। 

पांच हजार पहले और बाकी पांच हजार काम होने के बाद देने की कह रहा है। सूचना मिलने पर अरुण भाटिया को पकडऩे की योजना बनाई गई। तय समय अनुसार सोमवार को संजीव भाटिया पैसे लेकर निगम में अरुण की सीट पर पहुंच गए। वहां जैसे ही पांच हजार रुपये अरुण को दिए तभी ब्यूरो ने उसे पकड़ लिया। 

इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार तो अकाउंट शाखा में काम करता था। उसका जन्म प्रमाण पत्र शाखा से कोई मतलब नहीं था। लेकिन वह मीडिएटर का काम कर रहा था।