Haryana ACB Raid: ACB ने की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रेड हुई बड़ी गिरफ्तारी
शिकायतकर्ता नौशाद अली वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र ने ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने व उसके भाई निसार अहमद ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हर्ष भवन व गर्ल्ज होस्टल मे रंग/रोगन व मेंटेनेंस (रखरखाव) का कार्य किया था। उसके व उसके भाई के द्वारा विश्वविधालय कुरूक्षेत्र में किये गये कार्य के लम्बित बिल पास करने की एवज में सुनील रोहिला, उप मण्डल अधिकारी (सी- प्प्) निर्माण शाखा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र व बुरहान अहमद, (टी-मेट) निर्माण शाखा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र द्वारा जोगिन्द्र सिह दुकानदार (जनता खल भण्डार) थर्ड गेट कुरूक्षेत्र के माध्यम से 64,000/-रू0 बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है
इस शिकायत पर ए.सी.बी. टीम अम्बाला द्वारा शिकायतकर्ता नौशाद अली से आरोपी जोगिन्द्र सिह (प्राईवेट व्यक्ति) दूकानदार जनता खल भण्डार थर्ड गेट कुरुक्षेत्र द्वारा आरोपी सुनील रोहिला, उप मण्डल अधिकारी (सी- प्प्), निर्माण शाखा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र व बूरहान अहमद (टी-मेट) निर्माण शाखा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के लिये मांगी गई 64,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफतार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा इस प्रकरण में की गई रिकार्डिग के आधार पर आरोपी सुनील रोहिला, उपमण्डल अधिकारी (सी-2) निर्माण शाखा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र को भी गिरफतार कर लिया गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी बुरहान अहमद (टी-मेट) निर्माण शाखा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की गिरफतारी अभी बकाया है।
यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, अम्बाला में मुकदमा दर्ज किया गया है।