हरियाणा के फरीदाबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी के निजी सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा
- फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी उपलब्धि
- एसीबी की टीम ने 6 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते बल्लभगढ़ हल्का पटवारी के निजी सहायक नवीन कुमार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- बल्लभगढ़ हलका पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार ने मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में ₹8000 की रिश्वत की मांग की थी
- दोनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए की गई कार्रवाई
चंडीगढ़ 21 नवंबर । एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीम द्वारा आज बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को शिकायतकर्ता के मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार द्वारा मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में ₹8000 की रिश्वत की मांग की गई है । इसके बाद टीम ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। इस मामले में आरोपी नवीन कुमार ने 20 नवंबर को ₹2000 की रिश्वत पहले ली थी। इसके बाद आरोपी ने ₹6000 की राशि की और डिमांड की थी जिसे लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।
इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।