हरियाणा में पिलर गिरने से हादसा, 4 बच्चे मलबे के नीचे दबे, 1 की मौत

 
हरियाणा में पिलर गिरने से हादसा, 4 बच्चे मलबे के नीचे दबे, 1 की मौत
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा के यमुनानगर जिले के बूड़िया क्षेत्र में एक खंडहर मकान में खले रहे बच्चो पिलर गिरने से मलबे के नीचे दब गए। पिलर के नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं 3 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए।

घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक बच्चे की पहचान अमान के रूप में हुई है। घायल बच्चों में अब्दुल सोवाग, नेविश और सूफियाना शामिल है। 

परिजनों के अनुसार चारों बच्चे खंडहर मकान की बालकनी की रेलिंग पर झूल रहे थे। इस कारण पिलर गिर गया और चारों बच्चे पिलर के नीचे दब गए। चारों बच्चे एक ही परिवार के है। 

बच्चे के दोनों पैर टूटे
परिजनों के मुताबिक जो तीन बच्चे घायल हो गए उनमें से एक के सिर में चोट लगी है। दूसरे बच्चे के सिर और पैर में चोट व तीसरे के दोनों पैर टूट गए हैं। 
 
बालकनी पर खेल रहे थे बच्चे
घायल बच्चों के मामा राकिब ने बताया कि देर रात हादसा हुआ। बच्चों के खेलते समय अचानक पिलर गिर गया। इस कारण बच्चों को संभलने का मौका नहीं मिला। घायल बच्चों का सिविल अस्पताल यमुनानगर  में इलाज चल रहा है।

 
बुडि़या पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिस जगह यह घटना घटित हुई, वहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। जहां पर प्राचीन काल के बने हुए मकान और खंडहर अभी भी खस्ता हालत में खड़े हैं।


परिजनों के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
बूडिया थाना प्रभारी नर्सिंग सिंह ने बताया कि एक मकान की बालकनी गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। जब ​​हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।