हरियाणा में सवारियों से भरे ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, ऑटो ड्राइवर समेत 2 की मौत, 1 गंभीर घायल

हरियाणा के पलवल में भीषण सड़क हादसा हो गया। सोहना रोड पर धतीर गावं के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई।

 
हरियाणा में सवारियों से भरे ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, ऑटो ड्राइवर समेत 2 की मौत, 1 गंभीर घायल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पलवल में भीषण सड़क हादसा हो गया। सोहना रोड पर धतीर गावं के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई।

वहीं तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला बुलंदशहर (यूपी) के अनूप नगर के रहने वाले सोनू मीणा ने शिकायत दी है कि वह और उसका चचेरा भाई सचिन मीणा गुरुग्राम से अपने घर जा रहे थे।

वह गुरुग्राम के सोहना मोड़ से ऑटो में बैठ गए। ऑटो में और भी सवारियां बैठी हुई थी। ऑटो को बुलंदशहर के सूरजपुर कलां का रहने वाले गौरव राघव चला रहा था।

उसने बताया कि रात के करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रेलर तेज गति से आया और उनकी ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके साथी सचिन व ऑटो चालक गौरव राघव की मौत हो गई। जबकि मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश मीणा को गंभीर चोटें आई हैं।

गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार मामले में पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।