हरियाणा में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, 13 बच्चे घायल, साइकिल से जा रहे 4 बच्चे नीचे दबे
हरियाणा के रेवाड़ी से सटे रेवाड़ी बरेली रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो पलट गया। ऑटो के साथ-साथ साइकिल पर चल रहे 4 स्कूली बच्चे भी ऑटो के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे में ऑटो चालक की मौके से फरार हो गया।
आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की दोपहर को छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर एक ऑटो निकटवर्ती गांव ढोकिया और रसूली के लिए चला था। ऑटो में 9 छात्र-छात्राएं सवार थे।
इस ऑटो के साथ-साथ साइकिल पर स्कूल के चार बच्चे भी चल रहे थे। जब ये ऑटो रेवाड़ी-बरेली रोड स्थित गांव मांढैया बस स्टैंड के पास पहुंचा तो अचानक ऑटो का एक्सल टूट गया और वह पलट गया। जैसे ही ऑटो पलटा तो साथ साइकिल पर चले 4 बच्चे में इसकी चपेट आकर दब गये।
हादसे के बाद बच्चों को संभालने की बजाय चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। बच्चों के रोने-चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग मदद को दौड़े और ऑटो को सीधा कर दबे बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में ऑटो में सवार 9 बच्चों सहित कुल 13 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।