हरियाणा के फतेहाबाद हादसे में बड़ी खबर, 12 लोगों की हुई मौत, शव बरामद

 
हरियाणा के फतेहाबाद हादसे में बड़ी खबर, 12 लोगों की हुई मौत, शव बरामद
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा में देर शाम हुए हादसे में बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है, खबर है कि हादसे में गाड़ी में फंसे सभी 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग ही जिंदा बच पाए है. पुलिस व NDRF की टीम ने अब तक सभी शवों को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार 7 लोगों के शव सिरसा जिले से बरामद हुए है इनमें से 6 शव गांव गदराना के पास कालुआना माइनर में मिले हैं। इनमें चार महिलाएं, एक पुरुष, एक 10 वर्षीय लड़की है।

वहीं, रोड़ी क्षेत्र के गांव कुरंगावाली के पास भी कालुआना माइनर में एक डेडबॉडी मिली है। यह डेडबॉडी करीब डेढ़-दो साल के बच्चे की है। जबकि  4 शव पंजाब में सरदूलगढ़ के पास मिले।  

जानकारी के लिए बता दें कि एक शव रात को ही फतेहाबाद से बरामद कर लिया था। गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे, जो कि पंजाब में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

मौके पर NDRF की टीम अभी भी नहर में सर्च ऑपरेशन कर रही है. बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे की वजह से शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी थी जिसमें एक बच्चे को देर रात ही बचा लिया गया था जबकि एक ने कूदकर जान बचा ली थी.