हरियाणा में बस और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 1 युवक की मौत
Sep 30, 2024, 20:42 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां फतेहाबाद के गांव बहबलपुर के पास रोडवज बस और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को आग्रोहा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार जिले के साथ लगती पंजाब सीमा के गांव आलहुपुर निवासी अमृतपाल अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था।
इसी दौरान फतेहाबाद डिपो की बस गांव हांसपुर से फतेहाबाद आ रही थी। गांव बहबलपुर के पास बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे।
इस घटना में अमृतपाल की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।