Haryana News: हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, 1 की मौत, 15 गंभीर घायल

 
हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के कैथल में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड साइड खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग राजस्थान में गोगामेड़ी पर माथा टेक कर लौट रहे थे।

हरियाणा के कैथल में नए साल पर दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड साइड खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर घायल हो गए। 

राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।  

2 दिन पहले गोगामेड़ी गए थे श्रद्धालु
घायलों के अनुसार कुरुक्षेत्र के बोड़ा गांव से एक पिकअप में सवार होकर 16 श्रद्धालु 2 दिन पहले राजस्तान स्थित गोगामेड़ी गए थे। दर्शन करने के बाद वे बुधवार को वापस आ रहे थे। आज सुबह क रीब 7 बजे कलायत के पास अचानक ड्राइवर की आंख लग गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। 

इसमें गुरमुख सिंह पुरी (46) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य यात्री मौके पर रुके और पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर आई। साथ ही एम्बुलेंस भी बुलाई गई।