Hariyali Teej 2024: हरियाणा में हरियाली तीज को लेकर आए नए आदेश, अब इस दिन होगी छुट्टी

हरियाणा में हरियाली तीज को लेकर आए नए आदेश, अब इस दिन होगी छुट्टी
 
Hariyali Teej 2024: हरियाणा में हरियाली तीज को लेकर आए नए आदेश, अब इस दिन होगी छुट्टी
WhatsApp Group Join Now
Hariyali Teej 2024: हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। इसी बीच हरियाली तीज की छुट्टी को लेकर हरियाणा सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए है।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाली तीज पर स्थानीय अवकाश घोषित करते हुए पत्र जारी किया है। 

ऐसे में अब 6 सितंबर को होने वाला स्थानीय अवकाश 7 अगस्त को होगा। सरकारी कैलेंडर के हिसाब से हरियाली तीज पहले 6 सितंबर को मनाई जानी निश्चित हुई थी, लेकिन सरकार ने अब इसमें बदलाव किया है। अब इसकी तारीख को बदलकर 7 अगस्त कर दिया गया है।  

बता दें कि 25 जनवरी को जारी पत्र में हरियाली तीज पर 6 सितंबर को स्थानीय अवकाश का जिक्र किया था। लेकिन अब विभाग ने पत्र जारी किया है कि 7 अगस्त को स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ आने वाले सभी विद्यालयों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि हरियाली तीज का अवकाश 6 सितंबर की बजाए 7 अगस्त को किया जाए।