Harana News: हरियाणा में मारकंडा नदी उफान पर, पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से 8.4 फीट तक पहुंचा जलस्तर
Harana News: पहाड़ों में हुई भारी बारिश का असर हरियाणा के मुलाना में मारकंडा नदी पर भी पड़ा है। यहां नदी का जल स्तर तेज लहरों को साथ बढ़ने लगा। सोमवार को सुबह 11 बजे मारकंडा नदी का जल स्तर करीब 6 फीट था । इसके बाद सोमवार दोपहर 4 बजे तक जलस्तर बढ़कर 8.4 फीट पहुंच गया है। ऐसे में नदी में पानी करीब 37 हजार क्यूसिक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मारकंडा नदी का जलस्तर कम होने लगा।
दरअसल, मारकंडा नदी का जलस्तर करीब 21 दिनों बाद बढ़ा है। इससे पहले 11 अगस्त की रात को मारकंडा नदी ने इस सीजन के अपने सर्वाधिक जलस्तर 10.2 फीट को छुआ था। जोकि करीब 50 हजार क्यूसिक पानी था । मारकंडा नदी का जलस्तर पहाड़ों में हो रही बारिश पर निर्भर करता है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ नितिश चंदेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी नदी किनारे पर जाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर 4 बजे के कम होना शुरू हो गया है। कुछ घंटों बाद ही नदी का जलस्तर सामान्य हो जाएगा।