Hansi Bus Accident: हरियाणा के हांसी में बस ने मारी पिकअप गाड़ी में टक्कर, चार की दर्दनाक मौत, 16 घायल

हरियाणा के हांसी में तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है। यहां बस ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। 
 
हरियाणा के हांसी में बस ने मारी पिकअप गाड़ी में टक्कर, चार की दर्दनाक मौत, 16 घायल
WhatsApp Group Join Now

Hansi Bus Accident: हरियाणा के हांसी में तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है। यहां बस ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोरी और महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जिनका अभी अस्तपाल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर करीब 20 लोग राजस्थान के धौलपुर से गोगामेड़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे।  रविवार सुबह करीब 5 बजे जब पिकअप गाड़ी मुंढाल फ्लाईओवर पर पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इससे पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। 

इस हादसे में चार की मौत गई और 16 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार एंबुलेंस को मौके पर बुलाया। जिसके बाद घायलों को हांसी, महम, हिसार और भिवानी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।