हरियाणा में जिम संचालकर को मारी गोलियां, प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के ऑफिस गया था

 
haryana news
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात एक जिम संचालक को की गोली मार दी गई। जिम संचालक को दो गोलियां लगी है। दिल्ली के अस्पताल में जिम संचालकर का इलाज चल रहा है। कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


कुंडली के रहने वाले नवीन के अनुसार वह कुंडली गांव में जिम चलाता है। रविवार देर शाम को वह प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में अपने दोस्त अर्पित से मिलने गया था। अर्पित का प्याऊ मनियारी स्थित पेपर मिल कॉलोनी के पास शिवा प्रॉपर्टी के नाम से कार्यालय है। इसी दोरान वहां एक युवक अमन अपने साथियों के आ गया। नवीन का दो दिन पहले ही अमन के साथ झगड़ा हुआ था। उसने तब देख लेने की धमकी दी थी।

आवाज देकर दफ्तर से बाहर बुलाया

नवीन ने बताया कि अमन ने आवाज देकर उसे कार्यालय से बाहर बुलाया। उसके 7- 8 साथी हाथों में डंडे व अन्य हथियार लिए हुए थे। उसके बाहर आते ही अमन व उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। उस पर पांच गोलियां चलाई गई। एक गोली नवीन के पेट व दूसरी पैर में लगी। प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के शीशे भी गोलियां लगने से टूट गए। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

अर्पित, राहुल व अन्य ने गोली लगने से घायल नवीन को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे दाखिल कर इलाज शुरू किया। बाद में उसे वहां से रेफर कर दिया गया। इस बीच थाना कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।

हत्या के प्रयास का केस दर्ज

कुंडली थाना के एसआई महेंद्र के अनुसार पुलिस ने बयान दर्ज कर अमन व उसके साथियों पर हत्या के प्रयास व अन्य धारा 109 (1), 190, 191(3), 324(4) BNS 25/27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जांच जारी है।