गुरुग्राम में तीन मंजिला ईमारत धरासाही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

 
गुरुग्राम में तीन मंजिला ईमारत धरासाही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Gurugram

हरियाणा के गुरूग्राम जिला के फर्रूखनगर खंड के गांव ख्वासपुर में रविवार देर सांय कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में तीन मंजिला ईमारत धरासाही हो गई है, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार ईमारत गिरने से 4 से 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। बिल्डिंग के गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है। ये हादसा शाम साढ़े 7 बजे के आसपास हुआ है।

A three-storeyed building in which some workers were residing in the Cargo Deluxe Company premises collapsed late Sunday evening in village Khawaspur of Farrukhnagar block of Gurugram district of Haryana. According to security guards, 4 to 5 people are feared trapped in the building collapse. The reason for the collapse of the building could not be ascertained. This accident happened around 7.30 pm.

बचाव कार्य के लिए मौके पर स्थानीय व जिला प्रशासन की टीमे पहुंच गई हैं और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। राहत टीम श्रमिको को बचाने में जुटी हुई हैं। मलबे में दबे दो लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें एक की मौत हो चुकी थी, एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया है।

गुरुग्राम में तीन मंजिला ईमारत धरासाही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

Local and district administration teams have reached the spot for rescue work and rescue work has been started on a war footing. Relief teams are engaged in rescuing the workers. Two people buried under the rubble were pulled out, in which one had died, one person has been rescued alive.

पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, एसडीएम प्रदीप कुमार सहित फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत तमाम प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि इस घटना का पता चलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया है। एंबुलेंस और डॉक्टर मौके पर हैं। राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में तीन मंजिला ईमारत धरासाही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर मौजूद है, बचाव अभियान चल रहा हैय़ गांव खावसपुर में कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में ये तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई है, जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे।

गुरुग्राम में तीन मंजिला ईमारत धरासाही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग गिरने के कारण हुए तेज धमाका हुआ था। इस मामले में बिल्डर की भारी लापरवाही सामने आई है। मनीष नाम के शख्स ने बताया कि इससे पहले भी इमारत की दीवार बारिश में एक ओर झुक गई थी। जिसके बाद इसकी मरम्मत करवाकर ठीक करवाया गया था। इसके बाद भी इसमें लोग रह रहे थे।

मनीष ने बताया कि इमारत के भूतल पर स्टोर बना हुआ था, जबकि ऊपर के दो मालों पर कर्मचारी रहते थे। घटना होने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखने की आवाजें भी आ रही थी।