गुरूग्राम में इमारत गिरने के हादसे में मृतकों और घायलों को मुआवजे का ऐलान, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा ?

 
गुरूग्राम में इमारत गिरने के हादसे में मृतकों और घायलों को मुआवजे का ऐलान, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा ?
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Gurugram

हरियाणा के गुरूग्राम जिला के फर्रूखनगर खंड के गांव ख्वासपुर में रविवार देर सांय कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में धरासाही हुई तीन मंजिला ईमारत में घायलों व मृतकों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख की मदद घोषणा की है।

Haryana Chief Minister Manohar Lal has announced compensation for the injured and dead in a three-storey building that collapsed in the Cargo Deluxe Company premises in village Khwaspur in Farrukhnagar block of Gurugram district on Sunday evening. Chief Minister Manohar Lal has announced a compensation of two lakh to the next of kin of the deceased, one lakh to the seriously injured.

गुरूग्राम में इमारत गिरने के हादसे में मृतकों और घायलों को मुआवजे का ऐलान, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा ?

आपको बता दें कि हरियाणा के गुरूग्राम जिला के फर्रूखनगर खंड के गांव ख्वासपुर में रविवार देर सांय कारगो डिलेक्स कम्पनी परिसर में तीन मंजिला ईमारत धरासाही हो गई थी। जिसमें कुछ श्रमिक रह रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने खोज-बीन शुरू की। जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई। वहीं, मौके से प्रदीप नाम के एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। बिल्डिंग के गिरने की वजह का पता नहीं चल सका है।

Let us tell you that a three-storey building collapsed in the Cargo Deluxe Company premises in village Khawaspur of Farrukhnagar block of Gurugram district of Haryana late Sunday evening. in which some workers were living. According to the security guard, 4 to 5 people were feared trapped when the building collapsed. The reason for the collapse of the building could not be ascertained.

गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि इस घटना का पता चलते ही राहत व बचाव कार्य के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया था। डीसीपी राजीव देसवाल ने बताया कि हमें एक इमारत के ढहने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग और पुलिस विभाग मौके पर पहुंच लोगों की मदद की।

गुरूग्राम में इमारत गिरने के हादसे में मृतकों और घायलों को मुआवजे का ऐलान, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा ?

स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग गिरने के कारण हुए तेज धमाका हुआ था। इस मामले में बिल्डर की भारी लापरवाही सामने आई है। मनीष नाम के शख्स ने बताया कि इससे पहले भी इमारत की दीवार बारिश में एक ओर झुक गई थी। जिसके बाद इसकी मरम्मत करवाकर ठीक करवाया गया था। इसके बाद भी इसमें लोग रह रहे थे।

मनीष ने बताया कि इमारत के भूतल पर स्टोर बना हुआ था, जबकि ऊपर के दो मालों पर कर्मचारी रहते थे। घटना होने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों की चीखने की आवाजें भी आ रही थी।