होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से 2 युवकों की मौत, पुलिस के सामने खड़े हुए ये सवाल

 
होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से 2 युवकों की मौत, पुलिस के सामने खड़े हुए ये सवाल
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Gurugram

हरियाणा के जिला गुरूग्राम के एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा पटौदी-हेलीमंडी स्थित दीप होटल के स्विमिंग पूल में हुआ। जानकारी के अनुसार गांव जाटौली के रहने वाले चार युवक होटल के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुचे थे, जहां अचानक यह हादसा हो गया।

Two youths died after drowning in the swimming pool of a hotel in Haryana’s district Gurugram. The accident took place in the swimming pool of Deep Hotel located at Pataudi-Helimandi. According to the information, four youths, residents of village Jatauli, had reached the hotel’s swimming pool to take a bath, where suddenly this accident happened.

स्विमिंग पूल में 4 युवक नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन दो की वहां डूबने से मौत हो गई, वहीं 2 सकुशल बाहर निकल आए। पूल में युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही पटौदी पुलिस मौके पर पहुची।

होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से 2 युवकों की मौत, पुलिस के सामने खड़े हुए ये सवाल

गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। ये युवक होटल के स्विमिंग पूल में कैसे पहुंचे, हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसके हर पहलू पर गौर कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने युवकों की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

परिजनों ने होटल संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि होटल संचालकों के होते हुए पूल में कोई कैसे डूब सकता है। पूल के कुछ नियम होते हैं। ट्रेंड ट्रेनर और लाइफ सेविंग गार्ड होते हैं। उनके होते हुए कोई कैसे डूब सकता है। परिजनों ने कहा कि होटल संचालक पैसे लेकर बाहर के बच्चों को पूल में नहाने देते हैं, जो कि नियम के खिलाफ है।

परिजनों के आरोप के बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।