Gurgaon Old City Metro Update: गुरुग्राम ओल्ड सिटी की मेट्रो से जुड़ेगी रैपिड मेट्रो, शंकर और हीरो-होंडा चौक पर ऐसे करेगी कनेक्ट
Gurgaon Old City Metro Update: ओल्ड सिटी मेट्रो के रूट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब ओल्ड सिटी मेट्रो दिल्ली के सराय काले खां से अलवर तक चलने वाली रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTC) से सीधे कनेक्ट हो सकेगी। इसके लिए गुड़गांव में दो स्थानों पर कनेक्टिविटी पर प्लानिंग की जा रही है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन काम करना शुरू कर देगा।
दरअसल, हीरो होंडा चौक पर दोनों की सीधी कनेक्टिविटी पहले से ही प्रस्तावित है। अब शहर के सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण शंकर चौक पर दोनों की कनेक्टिविटी की प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (HMRTC) ने काम करना शुरू कर दिया है। RRTC के नए रूट को सरकार मंजूरी के बाद कारपोरेशन अपनी योजना को अंतिम रूप दे देगा।
दोनों के सीधे कनेक्ट होने से इसका लाभ एनसीआर के बड़े हिस्से को मिलेगा। कारपोरेशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऐसा होने के बाद दिल्ली और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से गुड़गांव के किसी भी हिस्से और मानेसर, रेवाड़ी-धारूहेड़ा-बावल और उससे आगे पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।
शंकर चौक से यहां के लिए मिलेगी मेट्रो
-दिल्ली के सराय काले खां या रेवाड़ी
-धारूहेड़ा-बावल
-भिवाड़ी
-बहरोड़ नीमराना से बजघेड़ा रोड
- पालम विहार एक्सटेंशन
- पालम विहार
-सेक्टर-23 ए
-सेक्टर-22
- उद्योग विहार फेज-4
-उद्योग विहार फेज-5, 3, 2
-द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 101)
डीएलएफ के लिए मिलेगी रैपिड मेट्रो
-हीरो होंडा चौक से सेक्टर-45
-साइबर पार्क
-सेक्टर 47
-सुभाष चौक
-सेक्टर-48
-सेक्टर-72 ए
-हीरो होंडा चौक
-उद्योग विहार फेज- 6
-सेक्टर-10
-सेक्टर-37
-बसई गांव
-सेक्टर-9
-सेक्टर 7
-सेक्टर 4
-सेक्टर-5
-अशोक विहार
-सेक्टर-3 की ओर जाना आसान हो जाएगा।