Gurgaon Biker Death: गुडगांव सड़क हादसे में बड़ा खुलासा, आरोपी SUV ड्राइवर के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस

गुड़गांव रोड एक्सीडेंट के मामले से अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।
 
गुडगांव सड़क हादसे में बड़ा खुलासा, आरोपी SUV ड्राइवर के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस
WhatsApp Group Join Now

Gurgaon Biker Death: गुड़गांव रोड एक्सीडेंट के मामले से अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एसयूवी ड्राइवर न सिर्फ गलत साइड पर गाड़ी चला रहा था बल्कि उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। बता दें कि इस हादसे में एक बाइकर की जान चली गई है और उसके मदद पुलिस ने मदद की गुहार लगा रहे हैं, उनका कहना है कि कार चालक को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक पीआर फर्म के सह-संस्थापक कुलदीप कुमार ठाकुर पर पहले भी इसी तरह के यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था और उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो सकता था।

पुलिस को संदेह है कि  कुलदीप कुमार ठाकुर ने दुर्घटना के बाद एक दलाल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रयास किया था। फिलहाल, ठाकुर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और वह अभी तक अपना लाइसेंस अधिकारियों को जमा नहीं करा पाया है। 

रविवार को बाइक में मारी थी टक्कर 

बता दें कि यह घटना रविवार सुबह करीब 5:25 बजे की है। जब जब बाइकर्स अक्षत गर्ग और प्रद्युम्न कुमार दोनों दिल्ली से गोल्फ कोर्स रोड से वन-वे लेन पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान कुलदीप ठाकुर की एक्सयूवी 300 गलत दिशा से आई और अक्षत गर्ग की बाइक से टकरा गई। जिसके बाद अक्षत की मौत हो गई थी।