अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों का एक और ग्रुप हुआ डिपोर्ट, नाम की लिस्ट हुई जारी, देखें

Deport: अमेरिका से एक और सैन्य विमान भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा है। इस बार भारतीयों की संख्या 112 है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत निर्वासित लोगों को लाने वाली तीसरी उड़ान है।
इनमें हरियाणा के 44, पंजाब के 33 लोग
खबरों के मुताबिक, तीसरा सैन्य विमान में हरियाणा के 44, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो लोग शामिल हैं। वहीं एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं। निर्वासित लोगों के नए जत्थे में 19 महिलाएं और दो शिशु समेत 14 नाबालिग शामिल हैं।विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय कुछ लोगों के परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे।
निर्वासित लोगों को उनके जगह तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। पंजाब के लोगों को राज्य सरकार द्वारा गाड़ियों से ले जाया जाएगा, वहीं हरियाणा सरकार ने भी निर्वासित लोगों उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए दो बसें भेजी थी।